अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के भीषण गर्मी और लू के साथ अप्रैल की शुरुआत हो गई है। सोमवार को ही पारा 41 डिग्री के पार चला गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं।
इतना ही नहीं लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो अगले 6 दिनों में गर्मी और प्रचंड होगी। अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार जाने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आठ अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा। 9 और 10 अप्रैल को गर्मी प्रचंड हो जाएगी और पार 43 डिग्री के पार चला जाएगा।
सोमवार को राजधानीवासी लू के थपेड़ों से परेशान रहे। अधिकतम तापमान 41 डेग्रे सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री के करीब रहा। सुबह से ही गर्मी अपने चरम पर रही सुबह 9 बजे ही पारा 27 डिग्री पहुंच गया। दोपहर तीन बजे ताज पारा 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा।