ब्रेकिंग:

3 मई तक निरस्त रहेंगी लखनऊ मेट्रो

राहुल यादव, लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेल सेवाएं कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में विस्तारित पूर्ण लॉकडाउन के कारण 3 मई, 2020 तक यात्रियों के लिए पूर्ण रूप से निलंबित रहेगी। यह निर्णय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज की गई घोषणा के अनुपालन में लिया गया है। इस कदम का उद्देश्य जनता को घर में ही रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शहरवासियों से अपील करता है कि वे नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने और मदद करने के लिए समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

लखनऊ मेट्रो के कॉरिडोर के नज़दीक पतंग उड़ाने पर होगी कार्रवाई

कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसीएल ने कहा “हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, आज अपने सार्वजनिक संबोधन में दिए गए दिशा-निर्देशों और 3 मई 2020 तक बढ़ाए गए देशव्यापी लॉकडाउन का पालन करने के लिए आवश्यक निवारक उपाय किए हैं। अतः कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने और इस महामारी से खुद को बचाने के लिए इस तरह के कड़े प्रतिबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं।”

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com