ब्रेकिंग:

लखनऊ में रोजाना हो रही बारिश से बढ़ गई हवा में ठंडक, तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शहर में तड़के शुरू हुई रिमझिम बारिश दोपहर बाद तक जारी रही। बीते एक सप्ताह से लखनऊ में रोजाना बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 15 दिनों तक सूबे में यूं ही रिकॉर्डतोड़ बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग कहना है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक इस साल के मानसून की विदाई का आसार है। मौसम विभाग का यह भी कहना है प्रदेश में सितंबर के आखिर तक ठंडक दस्तक दे देगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीते करीब एक सप्ताह से रोजाना किसी न किसी वक्त बारिश हो रही है, जिसके चलते रात में घरों में लोगों ने कूलर व एसी चलाना कम कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को सुबह से ही आसमान में काले-काले बादल छाये रहे। तड़के करीब पांच बजे बारिश शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर दोपहर तक जारी रही। इसके चलते बच्चों को जहां स्कूल आने-जाने में दिक्कत हुई, वहीं नौकरीपेशा लोग भी परेशान नजर आये। ऐसे में कुछ ने टैक्सी का सहारा लिया तो कुछ भीगते पहुंचे। गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम ताममान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले वक्त में लगातार बारिश के चलते तापमान में और भी गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि सुबह और शाम को हवा में ठंडक बढ़ गई है। सिंतबर के आखिर में लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा, जबकि अक्टूबर व नवंबर की ठंडक लोगों को स्वेटर निकालने पर विवश कर देगी। आपको बता दें कि प्रदेश में अमूमन नवंबर से ठंड का मौसम नवंबर से शुरू होता है, जो फरवरी के आखिर तक रहता है। बीते वर्ष भले ही पिछली बार भले ही सर्दी देर से शुरू हुई थी, लेकिन इस बार करीब एक महीने पहले ही ठंडक अपना अहसास कराएगी, जिसके लंबे समय तक रहने का आसार है। ऐसा मौसम के जानकारों का कहना है।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com