अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने लखनऊ जिले में द्वितीय चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी। लखनऊ के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) अभिषेक प्रकाश ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में दूसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सात और आठ अप्रैल पूर्वाहन आठ से अपराह्न पांच बजे तक नामांकन होगा। नामंकन पत्रों की जांच 09 और 10 अप्रैल पूर्वाहन आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उ
म्मीदवार 11 अप्रैल पूर्वाहन आठ से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे और उसी दिन उन्हें प्रतीक आवंटन अपराहन तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मतदान 19 अप्रैल सोमवार पूर्वाहन सात बजे से अपराह्न छह बजे तक और मतगणना दो मई पूर्वाहन आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर कक्ष संख्या 57, द्वितीय तल कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसके जिसके नम्बर 0522-2611117, 0522-2611118, 0522-2611119 हैं।