ब्रेकिंग:

लखनऊ में तबलीगी जमात के 27 जमातियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

अशोक यादव, लखनऊ। कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए एक और राहत भरी खबर है। बुधवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों से तबलीगी जमात के जमातियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह सभी लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में शामिल हुए थे।

इनमें 23 विदेशी नागरिक हैं, जबकि 4 लखनऊ के हैं। दिल्ली में तब्लीगी जमात कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विदेशी नागरिकों और जमातियों को चिन्हित कर कोरंटाइन करने का आदेश दिया था।

जिसके बाद मंगलवार और बुधवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों से कुल 27 जमातियों को पकडा गया था। इन सभी को बलरामपुर और लोकबन्धु अस्पताल में कोरंटाइन किया गया है। लखनऊ के सीएमओ ने सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी दी है।

 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 569 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है। यह सभी लोग निजामुद्दीन की तब्लीगी मरकज में शरीक रहे हैं।

इनमें से करीब 218 विदेशी नागरिक हैं। सीएम योगी ने इन सभी के वीजा रद्द कर मेडिकल चेकअप और लाॅकडाउन उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com