ब्रेकिंग:

लखनऊ में 606 कोरोना रोगी इलाज के बाद डिस्चार्ज, गोमती नगर में 52 नए मामले

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रीता बहुगुणा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कर लिया गया है। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घ्ंाटे में 823 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं बुधवार को संक्रमितों की संख्या 720 दर्ज की गई थी।

लखनऊ में इस दौरान 13 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इनमें से 11 लोग लखनऊ के ही है।

गुरुवार को 606 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

लखनऊ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29,670 पहुंच गया है।

कुल संक्रमितों में से 21,670 कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।

वहीं 7,661 मामले अभी भी सक्रिय है।

जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अबतक कोविड-19 392 लोगों की जान ले चुका है।

गुरुवार को लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स व कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 5,328 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है।

लखनऊ में गुरुवार को आए 823 मामलों में से सबसे ज्यादा गोमती नगर के 52 नए मरीज मिले है।

इसके अलावा आशियाना के 28, इंदिरा नगर के 37, महानगर, आलमबाग और हजरतगंज के 29-29, ठाकुरगंज के 22, अलीगंज और तालकटोरा के 24-24, हसनगंज के 16, जानकीपुरम और मड़ियांव के 31-31, रायबरेली रोड के 42, कैण्ट के 47, सरोजनीनगर और काकोरी के 11-11, चैक के 27, पारा और कैसरबाग के 10-10, चिनहट के 26, और गुडम्बा के 19 पाजिटिव रोगी शामिल है।

Loading...

Check Also

नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर महाकुम्भ पर पहुंचे प्रयाग़, किया निरिक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ / प्रयागराज संगम : महाकुंभ-25 के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com