अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में योगीराज-2 के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार और भाजपा दोनों अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं। योगी सरकार के शपथ ग्रहण के लिए राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। एयरपोर्ट से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम तक 500 से ज्यादा तोरण द्वार बनेंगे। राजधानी के 130 चौराहों को रंगबिरंगी लाइटों से रोशन किया जाएगा और पार्कों में लगे फाउन्टेंन भी चलाए जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में शाम 4:00 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। सीएम योगी के साथ उनके कैबिनेट के कुछ सहयोगी भी शपथ लेंगे। बीजेपी योगी पार्ट टू के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट बनाने की तैयारी कर रही है।
उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। लोक भवन में शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ विधायक योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखेंगे।
योगी आदित्यनाथ का विधायक दल का नेता चुना जाना तय है। प्रस्ताव के बाद योगी आदित्यनाथ और अमित शाह बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक के बाद बीजेपी विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 273 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंप कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस दौरान चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और यूपी प्रभारी राधमोहन सिंह मौजूद रहेंगे।