ब्रेकिंग:

लखनऊ: बिजली कटौती से भड़के शिवपाल सिंह यादव, ट्वीट कर कही यह बात

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आठ घंटे तक की अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों रोज 23 हजार मेगावॉट बिजली की मांग है, लेकिन आपूर्ति सिर्फ 20 हजार मेगावॉट की है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में बिजली कटौती की जा रही है। इसी बीच शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर नाराजगी जताई।

राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया कि बिजली बचत।।।मतलब 12 से 18 घंटों की अघोषित बिजली कटौती! इसके बाद अगर गलती से बिजली आ जाए तो जनता अपने घर के सारे आवश्यक विद्युत उपकरण बंद करके बिजली बचत की संकल्पना को साकार करे!उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विद्युत निर्माण व वितरण के दायित्व को छोड़ कर विद्युत क्षति के नाम पर गरीब जनता के यहां छापे मारेंगे और कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे। यकीनन जनता के साथ अच्छा मजाक है!

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com