अशाेक यादव, लखनऊ। नकल रोकने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश में लगाया हुआ है। इस बीच प्रशासन नकल पर रोक के लिए परीक्षा केंद्रों पर हाईस्पीड प्रिंटर लगाने पर विचार कर रहा है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक हुई। इसमें मंथन किया गया कि कुछ ऐसा किया जाए, जिससे कि प्रश्न पत्र लीक होने की नौबत ही ना आए।
इसके लिए माध्यमिक कॉलेजों में हाईस्पीड प्रिंटर लगाना एक बेहतर विकल्प माना गया। मीटिंग में कहा गया कि नकल रोकने के लिए सभी कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर, राउटर, डीवीआर आदि पहले से लगे हैं।
मीटिंग में बताया गया कि, राज्य जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्षों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए वेबकास्टिंग का उपयोग हो रहा है। कॉलेजों में हाईस्पीड इंटरनेट और परीक्षा के दौरान बिजली न कटे इसके लिए जनरेटर और इनवर्टर की भी व्यवस्था पहले से की गई है।