ब्रेकिंग:

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़े दाम, देखें नया रेट

अशाेक यादव, लखनऊ। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के बाद अब सीएनजी और पीएनजी ने आम आदमी की जेब को झटका दिया है। नई दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी। ग्रीन गैस लिमिटेड कंपनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्राकृतिक गैसों की दरों में लगातार उछाल के कारण बढ़ोतरी की गई।

शुक्रवार को लखनऊ, आगरा, उन्नाव और अयोध्या में गैस की आपूर्ति करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड ने नई दरें जारी कीं। लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी आठ रुपये तीस पैसे और आगरा में साढ़े ग्यारह रुपये महंगी हो गई। सीएनजी की नई कीमत अब लखनऊ और उन्नाव में 72.50 से बढ़कर 80.80 रुपये होगी।

आगरा में 83.53 रुपये प्रति किग्रा होगी। अयोध्या में 81.25 पैसे होगी। वहीं पीएनजी की दर अब 38.50 रुपये प्रति स्टैंर्डड क्यूबिक मीटर से बढ़कर 45 रुपये होगी। इससे पहले दिसंबर में सीएनजी और पीएनजी में करीब ढाई रुपये की बढोतरी की गई थी।

लखनऊ में ही मौजूद समय पचास हजार से अधिक सीएनजी वाहन संचालित हो रहे हैं जिन पर इस बढोतरी का तगड़ा असर होगा। किराये में बढ़ोतरी के साथ ही रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों में भी फर्क पड़ सकता है। लखनऊ में पीएनजी के करीब पचास हजार कनेक्शन धारक हैं।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com