आम जनता के लिए 2021 पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिहाज से बेहतर साबित होगा। इसी उम्मीदों से नगरीय परिवहन सेवा, रोडवेज बस सेवा, परिवहन विभाग और रेलवे ने कई योजनाएं तैयार की है। जिसमें कई योजनाओं की शुरूआत हो भी गई है।
जोकि इसी साल पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इन योजनाओं के पूरे होने से जहां यात्री सुविधाओं में पंख लगेंगे। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सिस्टम के बड़ा बदलाव भी नजर आएगा।
नगरीय परिवहन
-प्रदेश भर के 17 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों में 100 लखनऊ में चलेगी
-प्रदेश भर के 16 शहरों में 1525 सीएनजी बसों में 100 लखनऊ में चलेगी
रोडवेज बस सेवा
-1500 नई साधारण और 75 लग्जरी बसों को बस बेड़े में शामिल होंगी
-अयोध्या में नए बस अड्डे से बस संचालन व बस अड्डे का विस्तार होगा
-रोडवेज के सुगम एप पर यात्री शिकायत दर्ज कराकर सुझाव दे सकेंगे
-लखनऊ समेत 23 बस अड्डे पीपीपी मॉडल पर बनाने की योजना
-लखनऊ का पांचवा बस अड्डा जानकीपुरम निर्माण कार्य प्रस्तावित
परिवहन विभाग
-एम वाहन पोर्टल पर व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस की शुरूआत
-मोटर ड्राइविंग ट्रैनिंग सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन
-प्रदेश भर के आरटीओ कार्यालय को कैशलेस करने की योजना
रेलवे की योजनाएं:
ट्रांसपोर्टनगर रेलवे स्टेशन का तोहफा जून में
रेलवे ने ट्रांसपोर्ट नगर टर्मिनल के पहले चरण का काम जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय कर दिया है। ट्रांसपोर्ट नगर टर्मिनल का निर्माण तीन चरणों में होगा। ऐसे में शहर को नया रेलवे टर्मिनल का तोहफा जून 2021 में मिल जाएगा।
जिसमें चारबाग आने वाली रायबरेली और सुलतानपुर रूट की ट्रेनें ट्रांसपोर्टनगर से चलेंगी। पहले चरण में दो मंजिला स्टेशन व प्लेटफार्म बनेगा। दूसरे चरण में प्लेटफार्म बढ़ाने व भवन का विस्तार, वाशिंग लाइन सहित कोचिंग डिपो भी बनेगा। तीसरे चरण में यात्री प्रतीक्षालय व अन्य सुविधाएं विकसित होंगी।
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को मिलेगी रफ्तार
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है। जिसमें रेलवे ने 1800 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। इस योजना का स्वरूप 2021 में सामने आ जाएगा। जहां तमाम यात्री सुविधाएं होंगी और ट्रेनों का ठहराव होगा। और ट्रेनों का संचालन भी यहीं से शुरू होगा। समूचे स्टेशन को व्यवसायिक गतिविधियों के आधार पर विकसित किया जा रहा है।
सीतापुर रुट में मेमू ट्रेन का शुरु होगा संचालन
सीतापुर रूट पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। इसी साल इस रूट पर मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके अलावा आलमनगर, उथरेटिया, बाईपास पर दोहरीकरण और चारबाग रेलवे स्टेशन को पुन: विकसित करके यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की योजना का काम इसी साल पूरा हो जाएगा।