Breaking News

लखनऊ: द्वितीय चरण के चुनाव में नौ जिलों की 55 में से 8 विधानसभाएं संवेदनशील

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर 14 फरवरी को द्वितीय चरण के तहत उत्तर प्रदेश के 09 जिलों (अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल व शाहजहांपुर) में कुल 55 विधानसभाओं में 12,538 मतदान केंद्रों के 23,352 मतदेय स्थलों पर सोमवार को मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव आयोजित कराने के लिए कमर कस ली है। इस बार दूसरे चरण में 55 में से 08 विधानसभाओं (नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, सम्भल, देवबंद, रामपुर मनिहारन व गंगोहा) को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं 436 मजरों व मोहल्लों को वल्नरेबल और 4917 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल बताया गया है।

6860 इंस्पेक्टर/एसआई व 54670 आरक्षी तैनात

दूसरे चरण के मद्देनजर प्रदेश में कुल 794.1 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा उप्र पुलिस से 6860 इंस्पेक्टर/एसआई, 54670 आरक्षी, 18.1 कंपनी पीएसी, 43397 होमगार्ड्स, 930 पीआरडी व 7746 चौकीदारों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। प्रदेश में कुल 733.44 कंपनी बूथ ड्यूटी, 3.33 कंपनी प्रदेश के 10 स्ट्रांग रूम व ईवीएम सुरक्षा में रहेगी।

50.06 कंपनी कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया जायेगा, जिसमें से 19.56 कंपनी क्यूआरटी ड्यूटी, 12.17 कंपनी प्रदेश के 73 अंतर्राज्यीय बैरियर्स ड्यूटी, 9.17 कंपनी फ्लाइंग स्क्वॉयड के रूप में तैनात रहेगी। केंद्रीय पुलिस बल की 794.1 में 786.83 कंपनी को ही ड्यूटी में लगाया जायेगा, जबकि शेष को आरक्षित रखा जायेगा। चुनाव ड्यूटी में लगाये गये सभी पुलिस कर्मियों को रविवार देर शाम ही उनके पदस्थापन पर योगदान देने का आदेश दिया गया है।

महिलाओं के लिए बने कुल 122 पिंक बूथ

दूसरे चरण चुनाव को लेकर 09 जिलों की 55  विधानसभाओं में महिलाओं के लिए कुल 122 पिंक बूथ बनाये गये हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए कुल 42 महिला इंस्पेक्टर/एसआई व 488 महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है।

09 जनपदों में कुल 1,33,511 शस्त्र जमा

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि दूसरे चरण मतदान को लेकर 09 जिलों में पुलिस ने आचार संहिता के मद्देनजर कुल एक लाख 33 हजार 511 शस्त्र जमा कराये हैं। 16 लाइसेंसी शस्त्रों को सीज किया गया है और 32 शस्त्र लाइसेंस रद्द किये गये हैं। वहीं शांति भंग की आशंका पर 4 लाख 77 हजार 557 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए 4 लाख 40 हजार 950 को पाबंद किया गया है।

इन 09 जिलों में आचार संहिता के मद्देनजर अबतक पुलिस ने चेकिंग करते हुए 10 करोड़ 40 लाख 59 हजार 53 रुपये के नगद, जेवर, शराब, मादक पदार्थ आदि जब्त किये हैं। इनमें से 03 करोड़ 49 लाख 6 हजार 93 रुपये नगद, 02 करोड़ 88 लाख 48 हजार 739 रुपये का सोना-चांदी, 04 करोड़ 62 लाख 03 हजार 216 रुपये की शराब, 04 करोड़ 03 लाख 04 हजार 221 रुपये के मादक पदार्थ बरामद करते हुए जब्त किये गये हैं।

रविवार शाम से ही सभी सीमाएं सील

दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर सभी 09 जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रविवार शाम पांच बजे से ही सभी अंतर्जिला, अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही रविवार शाम पांच बजे से ही सभी शराब दुकानों को बंद करवा दिया गया है।

Loading...

Check Also

केजरीवाल का ऐलान : दो दिन बाद दूंगा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, जाऊंगा जनता के बीच. …

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CM पद से ...