अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से हुयी दरोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा देने वाले 6 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जगह सॉल्वर बैठाकर दरोगा भर्ती की परीक्षा पास की थी, आरोपितों के इस करतूत का खुलासा तब हुआ जब वह सभी शारीरिक मापदंड परीक्षण कराने पहुंचे । बताया जा रहा है कि आरोपितों ने सात-सात लाख रुपये देकर अपनी जगह दूसरे शख्स को बैठाकर परीक्षा पास की थी।
महानगर पुलिस के मुताबिक शनिवार को तीन सौ अभ्यर्थी शारीरिक मापदंड परीक्षण कराने पुलिस लाइन पहुंचे थे। इसी दौरान शैक्षिक तथा अन्य कागजातों की जांच भी की गयी, जिसमें रजत कुमार, पिंकू कुमार, प्रतीक चौधरी, दीपक, हसीन चौधरी और आशुतोष शर्मा के ऊपर अधिकारियों को शक हुआ। शक के आधार पर शुरू हुयी पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ । सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपितों के मुताबिक सेंटर संचालकों की मदद से उनकी जगह पर दूसरे शख्स ने बैठकर परिक्षा दी थी,इसके लिए सेंटर संचालकों ने करीब सात सात लाख रूपये लिये थे। इस पूरे खेल में आगरा के कृष्णा इंफोटेक तथा एस डब्लू इंफोटेक का नाम सामने आ रहा है।