ब्रेकिंग:

लखनऊ: जिला पंचायत सदस्य के बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही कानून व्यवस्था को कितना भी दुरुस्त करने की बात कहे लेकिन राज्य में अपराध की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक बड़ा मामला सामने आया है।

दरअसल लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में तेलीबाग एक युवक को दिन दहाड़े गोली मार दी गई। जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक रायबरेली से जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी तेलीबाग के रथिंद्र नगर के रहने वाले हैं। उनका 22 साल का बेटा शिवम अवस्थी शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे अपने घर के बाहर खड़े होकर मोबाइल से किसी से बात कर रहा था।

इसी बीच पीछे से आए अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली चलाते ही हमलावर मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद शिवम के परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल शिवम को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी चारू निगम का कहना है कि आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे 22 साल के शिवम अवस्थी नाम के युवक को गोली लगने की जानकारी मिली है।

हालांकि यह गोली किसने मारी और क्यों मारी, अभी इस बात का पता नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही आस-पास लगे सीसी टीवी फुटेज से सुराग तलाशने में जुटी है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com