
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 6626 नए रोगी मिले। अब हर दिन मरीजों की संख्या घट रही है। बीते रविवार को 8100 रोगी मिले थे। यानि 18 प्रतिशत मरीज कम मिले हैं। वहीं नए मिले मरीजों के मुकाबले ज्यादा 6946 रोगी स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस घटकर 54836 रह गए हैं। बीते 17 जनवरी को सर्वाधिक 106616 सक्रिय केस थे। यानि बीते 14 दिनों में 51 प्रतिशत रोगी घटे हैं।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 52657 मरीज होम आइसोलेशन यानि घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1.80 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई।
अब तक कुल 9.94 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब संक्रमण दर घटकर 3.86 प्रतिशत हो गई है। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। अब 96.1 प्रतिशत रिकवरी रेट है।
तारीख- सक्रिय केस
- 31 जनवरी- 54836
- 30 जनवरी- 55574
- 29 जनवरी- 59601
- 28 जनवरी- 65263
- 29 जनवरी- 72393