ब्रेकिंग:

लखनऊ: ऑक्सीजन के लिए भटक रहे मरीजों को मिलेगी राहत, महात्मा गांधी अस्पताल में लगेगा प्लांट

अशाेक यादव, लखनऊ। चिनहट स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में 10 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा। इस माड्यूलर ऑक्सीजन प्लान्ट की उत्पादन क्षमता 600 लीटर प्रति मिनट होगी। आक्सीजन प्लांट से 60 बेड में एक ही समय पर निरन्तर आक्सीजन उपलब्ध करायी जा सकेगी। इसे एलएंडटी के सहयोग से तैयार किया जा रहा है।

इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शिविर कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने डा. संजय भटनागर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. सुरेश पाण्डेय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट, पराग जैन ब्रान्च मैनेजर एलएण्डटी, अभिनव शंकर मैनेजर एलएण्डटी की उपस्थिति में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्साधिकारी एलएंडटी के ब्रांच मैनेजर के साथ समन्वय स्थापित कर समस्त औपचारिकताएं पूरी कर 10 दिनों में प्लांट तैयार कराएं। उन्होंने एलएंडटी को अपने डोनेशन फंड के माध्यम से मोबाइल टेस्टिंग वैन व ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com