लखनऊ: ईदगाह ऐशबाग के पास झोपड़ियों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
October 12, 2020
अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र स्थित धोबी घाट के पास लगभग डेढ़ सौ से 200 झुग्गी झोपड़ी बसी थी। जहां अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ साथ फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंची। जिसने लगभग डेढ़ से 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर सीएफओ फायर के साथ-साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे भी पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का बड़ी बारीकी से जायजा लिया।