अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उनके 5- कालीदास मार्ग आवास पर लोगों की समास्याओं के निराकरण के लिए पहले ही तरह हाल-01 में जनसुनवाई कार्यक्रम आज सुबह 9 बजे से शुरु किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में हर सोमवार को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के राज्यमंत्री अजीत पाल मौजूद रहेंगे तथा प्रत्येक मंगलवार को प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख शामिल होंगे।