अशाेक यादव, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी के निर्देश पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ 162 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस दौरान आबकारी व पुलिस टीम ने 3,711 ली. अवैध शराब बरामद की है।
इसमें लगभग 15 हजार किग्रा लहन एवं कई भटिठयों को मौके पर नष्ट भी किया गया है। शराब के कारोबार में संलिप्त 55 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई है।
आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही जारी है।
सोमवार को ही गोरखपुर जिले में कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश देकर लगभग 55 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एंव आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं बागपत में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिए गए दबिश में आठ बोतल हरियाणा की देशी शराब बरामद करते हुए एक मुकदमा दर्ज किया गया है। हरदोई में कच्ची शराब के विरूद्ध सघन तलाशी अभियान में 55 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन मुकदमें दर्ज कर 180 किलोग्राम लहन महुआ नष्ट किया गया है।
इसी क्रम में चित्रकूट में दबिश के दौरान छिपाकर रखी गयी 50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक अभियोग पंजीकृत किया गया और 200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। रामपुर जिले में कच्ची शराब के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा एक भट्ठी एवं 1000 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि इसी प्रकार प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद देवरिया में ईट भट्ठों पर दबिश देकर 27 लीटर शराब बरामद की गई। जनपद रायबरेली में टीम द्वारा दबिश देकर 30 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी और 250 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया।
जनपद बलिया में 35 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक अभियोग पंजीकृत करते हुए 500 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। कन्नौज में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 30 लीटर कच्ची शराब की बरामद की गयी तथा 200 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया गया।
मऊ जिले में अवैध शराब के लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 17 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद अमेठी में 25 लीटर शराब की बरामदगी कर तीन मुकदमें दर्ज कर आठ सौ किग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया।
जौनपुर में एक अभियुक्त के पास से आठ लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी में दो अभियुक्तों के पास से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिरोजाबाद जिले में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 40 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया। इसी तरह से कुशीनगर में पांच लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक मुकदमा दर्ज किया गया है। बहराइच जिले में दबिश के दौरान चार मुकदमें दर्जकर 45 लीटर अवैध शराब बरामदगी की गई है।