ब्रेकिंग:

लखनऊ: 12-14 साल के बच्चों को लगी कोर्बेवैक्स की पहली डोज, 300 बूथों पर लगाया गया टीका

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। टीके,इंजेक्शन को लेकर बच्चे बिल्कुल डरे नहीं थे बल्कि कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लेकर तथा अपने बीच प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पाकर काफी प्रसन्न भी थे। यह नजारा बुधवार को राजधानी के सिविल अस्पताल में देखने को मिला।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आज से टीकाकरण की शुरुआत हुई है। प्रदेश के करीब 300 बूथों पर कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। इस बार बच्चों को कोर्बेवैक्स नाम की वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में बच्चों को लगाई जाने वाली वैक्सीन पूरी तरह से निशुल्क है।

इसी के तहत सिविल अस्पताल में भी दो बूथों पर टीकाकरण आरंभ हुआ। टीकाकरण कराने पहुंचे बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। बताया जा रहा है कि पहला टीका आस्था अवस्थी नाम की बच्ची को लगाया गया। इस दौरान प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश दिखे।

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की छात्रा सौम्या ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने मुझसे बात की तथा हाथ भी मिलाया, उन्होंने मुझसे पूछा कि वैक्सीन को लेकर डर तो नहीं लग रहा है ,तो मैंने कहा नहीं।

वहीं सीएमएस के छात्र मिलन सिंह ने बताया कि समाचारों से उन्हें जानकारी मिली थी कि 16 मार्च से बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी, उन्होंने बताया कि माता-पिता भी बहुत खुश है, अब हमें भी कोरोना वायरस से सुरक्षा मिल जाएगी।

सीएमएस के छात्र केतन ने बताया कि उन्होंने तथा उनके साथियों ने आज वैक्सीन लगवाई है, जिसके बाद अच्छा महसूस हो रहा है। डॉ. एमके सिंह ने बताया है कि आज 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज दी जा रही है, उन्होंने बताया कि कोर्बेवैक्स नाम की वैक्सीन बच्चों को लगाई जा रही है। 4 सप्ताह बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com