ब्रेकिंग:

रॉबर्ट लेवांडोवस्की बने यूरोपियन फुटबॉलर ऑफ द ईयर-2020

जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोवस्की को यूईएफए का 2019-20 का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। लेवांडोवस्की ने कहा, “यह शानदार एहसास है। मैं टीम के साथियों और जिनके मार्गदर्शन में मैं खेला उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। साथ ही मैं अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने इस सीजन 47 मैचों में 55 गोल किए हैं। इस सीजन वह सिर्फ पांच मैच ही खेले और जर्मन लीग में सबसे ज्यादा 34 गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। चैम्पियंस लीग में उन्होंने 15 और डीएफबी कप में उन्होंने छह गोल किए। साथ ही उन्होंने 10 गोलों में एसिस्ट किए।

वहीं उनकी टीम के गोलकीपर मैनयुएल नेयुर को साल का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है। जोशुआ किमिच को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर जबकि डी ब्रूयने को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर चुना गया है।

बायर्न के कोच हेंस डिएटर फ्लिक को साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का अवार्ड मिला है। वहीं महिला वर्ग में पेरनिले हार्डर को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया है। कोविड-19 के कारण 2019-20 सीजन देरी से खत्म हुआ और इसलिए अवार्ड समारोह स्विट्जरलैंड में आयोजित किया गया।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com