कानपुर : चित्रकूट धाम कर्वी के लिए रेलवे ने कानपुर से तीन दिनों तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 29 से 31 अगस्त तक चलेगी। कानपुर से यह गाड़ी तीनों दिन दोपहर में 2:40 बजे छूटेगी। गोविंदपुरी से 2:57 बजे, भीमसेन से 3:12 बजे, सिरही इटारा से 3:21 बजे, कठारा रोड से 3:32 बजे, पतारा से 3:45 बजे, घाटमपुर से 3:59 बजे, डोहरू से 4:09 बजे, हमीरपुर रोड से 4:20 बजे, दपसौरा से शाम 4:30 बजे है। यमुना साउथ बैंक से 4:41 बजे, भरुआ सुमेरपुर से 4:54 बजे, इंगोटा से 5:03 बजे, रागौल से 5:15 बजे, अकोना से 5:30 बजे, इचौली से 5:45 बजे, खैरार से 6:10 बजे, बांदा से 6:40 बजे, डिंगवई से 7:03 बजे है। खुरहण्ड से 7:14 बजे, अतर्रा से 7:29 बजे, बदौसा से 7:40 बजे, भरतकूप से 7:55 बजे, शिवरामपुर से रात 8:05 बजे यह गाड़ी छूटेगी। गाड़ी चित्रकूट धाम रात 8:55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी से रात 9:25 बजे चलेगी। इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए तड़के तीन बजे सेंट्रल आएगी। रागौल से 5:15 बजे, अकोना से 5:30 बजे, इचौली से 5:45 बजे, खैरार से 6:10 बजे, बांदा से 6:40 बजे, डिंगवई से 7:03 बजे है। खुरहण्ड से 7:14 बजे, अतर्रा से 7:29 बजे, बदौसा से 7:40 बजे, भरतकूप से 7:55 बजे, शिवरामपुर से रात 8:05 बजे यह गाड़ी छूटेगी। गाड़ी चित्रकूट धाम रात 8:55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी से रात 9:25 बजे चलेगी। इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए तड़के तीन बजे सेंट्रल आएगी।
रेलवे ने चित्रकूट धाम कर्वी के लिए तीन दिनों तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया
Loading...