ब्रेकिंग:

रेल संरक्षा आयुक्त ने गोण्डा जं0-सुभागपुर खण्ड के कार्यों को परखा

राहुल यादव, लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा जं0-सुभागपुर खण्ड पर गुरुवार  को पूर्वोत्तर परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त  मोहम्मद लतीफ खान ने मुख्यालय गोरखपुर से आये प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर  ए.के.शुक्ला, मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री तथा वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनिय धर्मेन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का निरीक्षण किया।
 
                                  पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त ने गोण्डा- सुभागपुर रेल खण्ड के मध्य कर्व सं0 15 व इन्सोलेटर ओवर लेप, स्वीच फार मेन लाइन आइसोलेटर, आटो टेंशन डिवाइस को देखा तथा एलसी गेट सं0 160ए तथा लाइन टर्न आउट प्वाइंट का गहन निरीक्षण किया।
       सुभागपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष तथा यार्ड का निरीक्षण किया तथा स्टेशन के ’न्यूट्रल सेक्शन’ व दोनो छोर पर ’अर्थ फाल्ट’ की जाॅच की। साथ ही सुभागपुर-गोण्डा जं0 स्टेशनों के मध्य विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा अधिकतम 100 किमी० प्रति घंटा की गति पर स्पीड ट्रायल भी किया।
   गौरतलब है कि  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेल पथ के विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। गोण्डा जं0-सुभागपुर के मध्य रेल खण्ड का विद्युतीकरण कार्य लखनऊ मंडल द्वारा किया गया है । जिसके उपरान्त गोंडा जंक्शन पर ट्रैक्शन चेंज (Traction change) में होने वाला अनावश्यक विलम्ब नहीं होगा तथा समय और मैनपावर की भी बचत होगी वर्तमान समय में जहाँ  माल यातायात से संबंधित सुविधाओं में बढौत्तरी के लिए नई नीतियों की घोषणा की गयी है तथा मंडल  में विभिन्न व्यापार समूहों एवं उद्योगों से सम्बंधित संस्थाओं एवं व्यक्तियों के साथ नियमित समन्वय बनाये रखने तथा उन्हें माल लदान हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराने के लिये व्यवसाय विकास इकाई (बिजनेस डेवलपमेन्ट यूनिट) का गठन किया गया है। गोण्डा जं0-सुभागपुर के मध्य रेल खण्ड का विद्युतीकरण कार्य ,  सुभागपुर माल गोदाम से माल यातायात को सुगमता प्रदान करेगा तथा इस सुविधा के उपरान्त रेलवे द्वारा माल यातायात हेतु  अधिकाधिक व्यापार एवं उद्योग जगत को आकर्षित करेगा ा

      इस अवसर पर उप मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त/सिगनल एवं दूर संचार बलदेव यादव एवं लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ हरीश रैडतौलिया,वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक,  वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, मण्डल विद्युत इंजीनियर(टी॰आर॰डी॰) धनन्जय मिश्रा, मण्डल इंजीनियर/सामान्य साहब सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक / गोंडा मनीष कुमार , सहायक विद्युत इंजीनियर(टी॰आर॰डी॰) अंकुश मीना एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com