ब्रेकिंग:

रेल राज्यमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा, दौलतपुर चौक से दिल्ली के लिए चली हिमाचल एक्सप्रेस

ऊना: ऊना से दौलतपुर चौक से दिल्ली के बीच ट्रेन का सपना आखिरकार साकार हो ही गया। संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एंव रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का शुभारंभ करने के बाद यहां से दिल्ली के लिए चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। सिन्हा ने कहा है कि आगामी 3 वर्षों के भीतर जब देश 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा तब ऊना रेललाइन पंजाब के मुकेरियां से जुड़ जाएगी। दौलतपुर चौक के रेलवे स्टेशन से नई रेलों के शुभारंभ अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर, कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री ने एलान किया कि आने वाले वर्षों में अम्ब अंदौरा से चिंतपूर्णी-ज्वालाजी और कांगड़ा के बीच रेललाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने अम्ब और कांगड़ा के बीच देवी सर्किट रेललाइन बनाए जाने का एलान करते हुए इसके प्रारंभिक सर्वेक्षण के भी रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए।  

मनोज सिन्हा ने कहा कि अम्ब अंदौरा-होशियारपुर के बीच रेललाइन बिछाए जाने के लिए प्रारंभिक सर्वे पूरा हो चुका है। अब इसी माह से इसके फाइनल लोकेशन सर्वे के कार्य को भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर और कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर की मांग पर बसाल में हॉल्ट स्टेशन के निर्माण कार्य को शुरू करने की भी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि ऊना से हमीरपुर की रेलवे लाइन प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकताओं में शुमार है। इसका फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो चुका है। ऐसे में सरकार इस लाइन पर निर्माण कार्य शुरू करेगी जिस पर करीब 6 हजार करोड़ रुपए खर्च आएगा। रेल राज्य मंत्री ने अम्ब अंदौरा, दौलतपुर चौक रेल लाइन के विद्युतीकरण की घोषणा की। रेल राज्य मंत्री ने कहा कि दौलतपुर चौक से आगे तलवाड़ा तक रेललाइन पहुंचाने के लिए 2 माह के भीतर टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

हिमाचल क्षेत्र में 70 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है जबकि पंजाब क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का मामला पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह से उठाया जाएगा। रेलवे बोर्ड के अधिकारी इसी माह पंजाब के चीफ सैक्रेटरी से मिलेंगे ताकि शीघ्र जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से दौलतपुर चैक से रेललाइन मुकेरियां के साथ जोड़ी जाएगी ताकि ऊना-मुकेरियां रेललाइन पठानकोट और जम्मू से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी के दर्शन के बाद हिमाचल के तीर्थ स्थानों एवं देवियों के दर्शन के लिए श्रद्धालु सीधे आ सकें, इसके लिए यहां देवी सर्किट को पूरा करवाया जाएगा।

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com