लखनऊ। कानपुर झांसी रेलखण्ड पर ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते रेल प्रशसन ने लखनऊ से झांसी,मुम्बई,पुणे समेत कई रुटों की 16 ट्रेनें आगामी 24 से 28 सितंबर तक निरस्त कर दिया है। वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी । उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कानुपर से झांसी सिंगल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है ऐसे में इस रुट ट्रैफिक ब्लाक लिया जायेगा ।
ये ट्रेनें आगामी तारीखों में रहेगी निरस्त
- 01073/74 लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़ ट्रेन 21,22 व 26,28 सितंबर को।
- 02597/98 गोरखपुर से मुंबई ट्रेन 21,22 व 28,29 सितंबर को।
- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा ट्रेन 24 सितंबर व 09466 दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन 27 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- 01803/04 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी ट्रेन 28 सितंबर को।
- 02575/76 हैदराबाद डेक्कन गोरखपुर जंक्शन ट्रेन 24 व 26 सितंबर को।
- 02121/22 लखनऊ लोकमान्य तिलक ट्रेन 25 व 26 सितंबर को
- 05101/02 छपरा-एलटीटी ट्रेन 23 व 21 सितंबर को
- 02143/44 एलटीटी-सुलतानपुर ट्रेन 26 व 21 व 28 सितंबर को
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
- 05016 यशवंतपुर गोरखपुर ट्रेन 22 सितंबर को और ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद ट्रेन 19 सितंबर को कानपुर टूंडला
- आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
- 01485/86 ग्वालियर बरौनी ट्रेन 28 सितंबर तक ग्वालियर इटावा कानपुर के रास्ते चलेगी।
- 01079 एलटीटी-गोरखपुर ट्रेन 23 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी।
- 05066 पनवेल-गोरखपुर ट्रेन 20, 21, 22, 24, 25 व 27 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी।
- 02107 एलटीटी-लखनऊ ट्रेन 20, 22, 25 व 27 सितंबर को व ट्रेन नंबर 05023 यशवंतपुर गोरखपुर ट्रेन 23 सितंबर को झांसी
- ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- 05065 गोरखपुर-पनवेल ट्रेन 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी।
- 01408 लखनऊ-पुणे ट्रेन 23 सितंबर को कानपुर, टूंडला, आगरा कैंट व झांसी के रास्ते चलेगी।
- 02099/00 पुणे-लखनऊ ट्रेन 21 व 22 सितंबर को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के रास्ते चलेगी।
- 05030 पुणे-गोरखपुर ट्रेन 25 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी।