ब्रेकिंग:

रुपए मांगने पर  महिला को दी जान माल की धमकी

औरैया। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर मेें मोहल्ला महावीरगंज निवासी बेवा दलजीत कौर पत्नी स्व. मंजीत सिंह ने बताया कि उसके पति ने अपने जीवनकाल में 2012-13 में अपने मित्र कुलदीप सिंह उर्फ विंकल पुत्र रविंद्र पाल सिंह निवासी मोहल्ला गुमटी को व्यापार करने के वास्ते छह लाख रुपये उधार दिए थे। उक्त रुपये उसके पति ने अपने जिंदा रहते कई बार विंकल से वापस करने को कहा लेकिन हर बार वह उन्हें कुछ न कुछ कहकर वापस लौटा देता था। पीडि़ता ने बताया कि उसके पति का जुलाई 2016 को निधन हो गया। पीडि़ता ने बताया कि पति के निधन के बाद उन्होंने भी विंकल से कई बार उधार दिए गए रुपये मांगे लेकिन वह टाल-मटोल करता रहा। यही नहीं उसने चुपचाप से अपना मकान व दुकान बेच दी और कानपुर में गोविंद नगर में अपनी दुकान कर ली। जब उसे इसका पता चला तो वह कानपुर में विंकल की दुकान पर पहुंची और उससे रुपये वापस मांगे। जहां उक्त दबंग युवक ने उसे रुपये न देकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने बताया कि उक्त दबंग कभी भी उनके साथ कोई घटना घटित कर सकता है। बताया कि उसको पैसों की सख्त जरुरत है। इसलिए दबंग विंकल से उसके रुपये वापस करवाने के साथ ही उसकी जानमाल की भी सुरक्षा की जाए। पुलिस ने पीडि़त बेवा की तहरीर पर आरोपित विंकल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Loading...

Check Also

रेलवे सुरक्षा बल ने खतरनाक रेलवे ट्रैक स्टंट के लिए यूट्यूबर को गिरफ्तार किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलवे सुरक्षा बल ने लापरवाही भरे व्यवहार पर एक बड़ी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com