ब्रेकिंग:

बैनियन ट्री स्कूल ने किया स्वास्थ्य शिवर व कार्निवाल का आयोजन , विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

लखनऊ : रिवर्सटन अर्ली इयर्स/बैनियन ट्री स्कूल, विकास खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में रविवार को एक स्वास्थ्य शिविर व कार्निवाल का आयोजन किया गया। डा0 नायला रूश्दी, निदेशक आई.आई.एल.एम, लखनऊ, जया चैबे, प्रधानाध्यापिका, बी.टी.एस. तथा डाक्टरों ने मिलकर दीप प्रज्जवलित कर शिविर के आयोजन का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार की ओर से बड़ी संख्या मे आये हुए लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ आमोद-प्रमोद की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी।

गोमती नगर, लखनऊ के पांच प्रतिष्ठित चिकित्सकों,शिशु चिकित्सक – डाॅ0 सुनील कुमार सिंह, आहार विशेषज्ञ , डाॅ0 दीपिका सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ – डाॅ0 वंदना मिश्रा, दन्त रोग विशेषज्ञ – डाॅ0 शिव कुमार तथा मनोचिकित्सक – डाॅ0 कुमुद श्रीवास्तव ने अपने-अपने परामशों से बच्चों एवं उनके अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन किया।
बच्चों ने विभिन्न मजेदार खेलों यथा टाॅए ट्रेन, हवाई जहाज, बाउन्सी झूला तथा प्ले स्टेशन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं पोषक अल्पाहर का आनन्द उठाया तथा अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा बच्चों के समुचित विकास के लिए प्रभावी एवं सुखद सुअवसर प्रदान करने के प्रयास की सराहना की।

डाॅ0 कुमुद श्रीवास्तव, मनोचिकित्सक के अनुसार बैनियन ट्री स्कूल की ओर से यह एक उत्कृष्ट पहल है और कई बच्चों को इस शिविर से बहुत फायदा होगा। डाॅ0 शिव कुमार, दंत चिकित्सक ने भी इस तरह के आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनो से लोग उन बाल समस्याओं के बारे मे भी जानकारी प्राप्त कर सकते है जो आमतौर पर नहीं हो पाती है। विषेश रूप से दंत चिकित्सा और आॅंखों की जांच युवा आयु में महत्वपूर्ण होती है ताकि किसी भी विकास संबंधी समस्याओं का ध्यान रखा जा सके।

शिविर में भाग लेने वाले माता-पिता बहुत खुश थे और लगभग 120 बच्चों एवं अभिभावकों ने इस शिविर में सम्मिलित होकर इस विशिष्ट अवसर का लाभ उठाया।

Loading...

Check Also

लखनऊ छावनी में मनाया गया सशस्त्र भूतपूर्व सैनिक दिवस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सूर्या कमान के तत्वाधान में लखनऊ छावनी में 9वां …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com