नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी? कांग्रेस आज बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकती है इससे पहले ही असम में हिंसा के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2021
अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी? #Assam
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव? अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी?” गौरतलब है कि गुरुवार को अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प में दो की मौत हुई थी। इलाके में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है।