अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ ? इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इतना डर किस बात का है?
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”आप chronology समझिए, पीएम बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा, फिर चीन-स्थित बैंक से भारी क़र्ज़ा लिया, फिर रक्षामंत्री ने कहा चीन ने देश में अतिक्रमण किया, अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ। मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? इतना डर किस बात का?’
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन के बीच लगातार बने तनाव और चीन की ओर यथास्थिति बदलने की कोशिशों के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में कहा है कि पिछले छह महीनों में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है।
राज्यसभा में बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल की ओर से सवाल पूछा गया था कि क्या पिछले छह महीनों में कोई घुसपैठ हुई है और अगर हां तो इसके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। इस पर केंद्र की ओर से लिखित जवाब में यह कहा गया था।