
अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नम्बर एक पर बेरोजगार युवकों और सपाईयों ने भी प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराध की बढ़ोतरी हुई है।
लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं। महिला सुरक्षा के दावे करने वाली सरकार महिलाओं के सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ करती नजर आ रही है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है।
कायर्कर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेजबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान उनकी पुलिस से कहासुनी हुई।
समाजवादी पार्टी के यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, गन्ना किसानों का भुगतान करने, किसानों की आये दो गुनी करने, किसानों का कर्ज माफ करने, शिक्षा का बाजारीकरण रोकने, छात्रों की फीस माफ करने सहित तमाम मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।