मेष राशि
आज आपकी बनायी हुई योजनाएं काफी हद तक कामयाब होंगी। आज आपको ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए, जो आपसे कोई काम निकलवाना चाहते हों। आज आप ऑफिस में अपने काम से काम रखें। आज किसी से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से आपको बचना चाहिए। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, इसका फायदा भी आपको मिलेगा। लवमेट किसी अच्छी जगह पर घूमने का मन बनायेंगे।
वृष राशि
आज आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आने वाले दिनों में कुछ बड़ा करने की योजना बनायेंगे । परिवार के साथ मिलकर सारी चीज़ें अच्छे से फाइनल करेंगे । साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। आज किसी काम को करने से पहले उसकी योजना बना लेना अच्छा रहेगा। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साइंस के स्टूडेंट्स किसी नये प्रयोग के लिये तैयारी कर सकते हैं, आपकी तैयारियां सफल रहेंगी ।
मिथुन राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। इस राशि के लोग बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में किसी अनुभवी से सलाह लेंगे। आज आपको किसी काम से बाहर जाना पड़ेगा। आज आपके बहुत दिनों से फंसे हुए किसी कार्य में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। जीवनसाथी आपकी हर तरह से मदद करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज घर बड़े-बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें। आज दोस्तों के साथ दोस्ती और मजबूत होगी । आज आपको किसी प्रॉपर्टी से मुनाफा होगा ।
कर्क राशि
आज आपके दिन की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी। सभी कार्य समय से पूरे होते जायेंगे। आज आप ऑफिस के किसी काम को लेकर बहुत ज्यादा सोच-विचार में पड़े रहेंगे, बेहतर होगा आप अपने सीनियर की सलाह ले लें। आज आपके जीवनसाथी पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने में सफल होंगे। स्कूल टीचर्स आज आपके काम से खुश होंगे। सेहत के लिहाज से आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है ।
सिंह राशि
आज आपका दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान बनाना शुरू करेंगे, आगे चलकर इस प्लान का काफी फायदा भी होगा। आर्थिक रूप से आज का दिन आपके फेवर में रहेगा। आज आपको किसी काम के लिये एडवांस पैसा मिलेगा। इस राशि के पेंटिंग बनाने वालों की पेंटिंग की तारीफ होगी, साथ ही किसी क्लाइंट से अच्छा मुनाफा होगा।
कन्या राशि
आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। आज आपको किसी खास दोस्त से मदद भी मिलेगी। आपके विरोधी आपसे दूरियां बनाकर रखेंगे। आज आपके व्यवहार से आपके परिवार के लोगों बहुत खुश होंगे। आपके कारोबार से जुड़े किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी। आज आप किसी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। लवमेट्स आज एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे, जिससे रिश्तों में और मधुरता आयेगी।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। आज परेशानियों से निपटने के लिए नए सिरे से शुरुआत करेंगे। आज कार्यों में परिवारवालों का पूरा सहयोग मिलेगा। दोस्तों के साथ कुछ टाइम स्पेंड करने से आपकी परेशनियों का हल निकलेगा। आज आप नया वाहन खरीदने का प्लान बनायेंगे। किसी मामले में आज आप अपने से बड़ों की सलाह जरूर ले लें । इस राशि के जो लोग नौकरी करते हैं, वो जॉब चेंज के बारे में विचार करेंगे।
वृश्चिक राशि
आज आपका दिन यात्रा में बीतेगा। आज आपको ऑफिस के किसी जरूरी काम से शहर से बाहर जाना पड़ेगा। साथ में कोई सहयोगी भी जा सकता है। आज अचानक मार्केट में किसी रिश्तेदार से मुलाकात होगी। आज पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस राशि के डॉक्टर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आप किसी कॉम्पटिटिव एग्जाम का फॉर्म भरने का मन बनायेंगे। लवमेट आज एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे।
धनु राशि
आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। आज आप सामाजिक कार्यों के लिए लोगों से मुलाकात करेंगे। ऑफिस में प्रतियोगिता जैसी स्थिति बन सकती है। आज आप अपनी बातों से सबको प्रभावित करने में सफल होंगे। आज कुछ नए लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे। इस राशि के जो लोग साहित्य से जुड़े हैं, उनकी रचना की किसी बड़े व्यक्ति के द्वारा तारीफ की जायेगी। आज कोई रिश्तेदार आपसे आर्थिक सहयोग मांगेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। जो लोग बिजनेस करते हैं, आज उन्हें धनलाभ के कई मौके मिलेंगे। लेकिन कोई व्यक्ति आपके काम में अड़चन डालने की कोशिश करेगा। किसी से भी पैसों के लेन-देन के लिये आपको खुद ही बात करनी चाहिए। आज पारिवारिक रिश्ते और मजबूत होंगे। बच्चे आज आपके कार्यों में सहयोग करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है। आज आप अपने करियर को बेहतर बनाने की योजना बनायेंगे।
कुम्भ राशि
आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आप करियर के मामले में कुछ खास बदलाव करेंगे, ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे । बच्चों की पढ़ाई को लेकर आज आप थोड़े चिंतित होंगे। आज दोस्तों के साथ कुछ खाने का प्लान बनायेंगे। अगर आप राजनीति से जुड़े है तो लोगों से तालमेल बनकर रखने की जरुरत है। खान-पान को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही करने से आज आपको बचना चाहिए । घर के बड़ों की राय मानना आपके हित में होगा।