राहुल यादव, लखनऊ। शुक्रवार से बहुजन समाज पार्टी की प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी राष्ट्रीय महासचिव व सांसद राज्यसभा सतीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में पूरे प्रदेश भर में आयोजित होनी हैं।
शुक्रवार 23 जुलाई को सतीश चंद्र मिश्र अयोध्या जायेगे जहाँ लगभग 9:30 बजे प्रातः हनुमान गढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन करेंगे तदपरान्त रामजन्मभूमि जाकर प्रभु श्री रामलला का आशीर्वाद लेगे।
तत्पश्चात लगभग 12 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तारा रेसार्ट पहुंचकर प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी में शामिल होगें तथा वर्तमान परिवेश में इस वर्ग के सम्मान, सुरक्षा और तरक्की कैसे हो, इस पर चर्चा करेंगे।