ब्रेकिंग:

रामपुर: मुमताज पार्क का नाम बदलकर रखा गया मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क, नकवी ने किया अनावरण

अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क और गांधी प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को करीब 11:30 बजे जेल रोड पर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क का अनावरण किया।

इस पार्क का नाम इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के पिता मुमताज खां के नाम पर मुमताज पार्क था। जिसे भाजपा नेता आकाश सक्सेना की मांग पर सरकार ने बदलकर देश के पहले शिक्षा मंत्री व रामपुर के पहले सांसद मौलाना अबुल कलाम के नाम पर कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने इसके बाद तोपखाना स्थित मौलाना इम्तियाज खां अर्शी द्वार का उद्घाटन किया। इसके बाद गांधी समाधि पहुंचे और गांधी समाधि के निकट स्थित दोनों गेटों के नाम बदलने के बाद मेजर अब्दुल राफे खान द्वारा और कर्नल अली खान द्वार का लोकार्पण किया।

गांधी प्रतिमा का अनावरण करते हुए वहां पर पुष्प चढ़ाए। इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख समेत प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com