जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस ने रामदयालगंज गोली कांड में आरोपित के तौर पर नामजद दो सगे भाइयों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। अदालत ने आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र सहयोगियों के साथ जेसीज चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी जमालापुर गांव निवासी सौरभ सिंह की हत्या के प्रयास के मामले में नामजद आरोपित सगे भाई कहीं भागने की फिराक में रोडवेज परिसर में बस का इंतजार कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपित रोशन सिंह व राहुल सिंह पट्टी जमालापुर के निवासी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सहयोगी एसआइ दीप नारायन आर्य कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, जितेंद्र पांडेय रहे। मालूम हो कि बीते सोमवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने निजी स्कार्पियो वाहन से शहर आते समय लाइन बाजार थाना इलाके के रामदयालगंज बाजार में घात लगाकर पीछा कर रहे स्कार्पियो सवार आरोपितों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद हमला कर दिया था।
इस दौरान गोलीबारी में सौरभ सिंह को दो गोलियां लगी थीं जबकि उसके साथी प्रशांत राजन सिंह व भुवनेश हमलावरों की पिटाई से घायल हो गए थे। सौरभ सिंह व भुवनेश को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान छीना-झपटी में रोशन सिंह के सरकारी गनर कांस्टेबल अमरजीत की कारबाइन से पांच गोलियां चल गई थीं। इन्हीं में से दो गोली सौरभ सिंह को लगी थीं। बता दें, रोशन सिंह के चाचा जटा शंकर सिंह की सन 2017 में हत्या के बाद सुरक्षा की सरकारी गनर मुहैया कराया गया था।