लखनऊ : राफेल डील पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की सफाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने इस सौदे पर संयुक्त संसदीय समिति(जेपीसी) के गठन की मांग भी की. राहुल ने कहा कि जेटली राफेल मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं और सच छुपा रहे हैं. राफेल डील की सच्चाई को झूठ बोलकर नहीं छुपाया जा सकता. उन्होंने कहा कि यही सही समय है जब रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री को झूठ बोलना बंदकर संयुक्त संसदीय समिति का गठन करना चाहिए जिससे राफेल डील का सच सामने आ सके.राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘जेटली की खासियत है कि वह अपनी फर्जी नैतिकता और नाराजगी के जरिए न बचाने योग्य चीजों का भी पक्ष लेते हुए दो सच या झूठ को घुमा सकते हैं. अब समय आ गया है कि वह, रक्षामंत्री और हमारे प्रधानमंत्री झूठ बोलना बंद करें और राफेल सौदे के पूरे व निष्पक्ष सच के लिए जेपीसी का गठन करें.’
राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के दावे के बाद मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जिसके बाद केंद्र सरकार के तमाम मंत्री अपनी सरकार के बचाव में उतर आए हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. जेटली ने साफ कहा कि किसी के कुछ भी कहने से और आरोप लगाने से राफेल डील कैंसिल नहीं होगी.
राफेल डील पर मचे बवाल के बाद अरुण जेटली ने राहुल गांधी के लोकसभा में पीएम मोदी से गले लगने और बाद में आंख मारने वाली घटना का जिक्र करते हुए तंज भी कसा. उन्होंने कहा, ‘पब्लिक डिस्कोर्स लाफ्टर चैलेंज नहीं है. आप किसी को गले लगा लो, आंख मार लो और फिर गलत बयान देते रहो. लोकतंत्र में प्रहार होते हैं, लेकिन शब्दावली ऐसी हो जिसमें बुद्धि दिखाई दे.’