
नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही 14 मार्च सुबह दस बजे तक के लिए स्थगित, बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बजट पर हुयी चर्चा के जवाब में कहा बजट निरंतरता के लिए है, इससे अर्थव्यवस्था में स्थिरता आएगी। बजट 2022-23 का मकसद अर्थव्यवस्था को स्थिर और स्थायी प्रोत्साहन देना है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कोविड महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में सबसे ज्यादा कमी आयी है। महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को 9.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि 2008-09 की वैश्विक मंदी में 2.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
वित्त वर्ष 2008-09 में जब वित्तीय संकट कम गंभीर था, मुद्रास्फीति की दर 9.1 प्रतिशत थी जबकि महामारी का अर्थव्यवस्था पर ज्यादा प्रभाव पड़ा लेकिन उस दौरान यह दर 6.2 प्रतिशत रही।