ब्रेकिंग:

राजस्थान: सीएम अशोक गहलाेत की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत को अस्वस्थ होने पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी खुद गहलोत ने ट्विट करके दी। उन्होंने बताया कि उन्हें कल से ही सीने में दर्द की शिकायत हुई। दर्द बढ़ने पर चिकित्सक को दिखाया गया।

चिकित्सक की सलाह पर वह अस्पताल पहुंचे जहां उनकी कई जांचें हुई। गहलोत ने अस्पताल से ही ट्विट करते हुए कहा ‘कोविड के बाद मुझे कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां थी। कल मेरे सीने में दर्द काफी बढ़ गया। इस पर एसएमएस अस्पताल में उनका सीटी एनजीओ जांच हुई। शीघ्र ही एंजियोप्लास्टी की जायेगी। मुझे खुशी है कि मैं यह एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मैं अब पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और शीघ्र ही स्वस्थ होकर वापस आऊंगा।’

इस दौरान गहलोत की पत्नी श्रीमती सुनीता गहलाेत उनके साथ रहीं। उधर गहलोत के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डा़ रघु शर्मा, उनकी पत्नी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गाेविंद सिंह डोटासरा एवं उनकी पत्नी और अन्य नेता अस्पताल पहुंच गये और श्री गहलोत के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com