ब्रेकिंग:

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद भाजपा की रणनीति

नई दिल्ली: तीन राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश) के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नयी रणनीति के साथ लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव में आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में आयेंगे. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारों का मानना है कि संसद सत्र के आखिरी दिन गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने संबंधी बिल लाना इसी आक्रामक रणनीति का हिस्सा था. इसे कथित तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार से नाराज चल रहे मतदाताओं को मनाने के लिए इस कदम को भाजपा का मास्टरस्ट्रोक करार दिया जा रहा है.

भाजपा ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि मोदी के नेतृत्व में पांच साल के कार्यों को आक्रामकता से जनता के बीच रखें. कार्यकर्ताओं को ‘इन्फॉर्मेटिक्स सामग्रीश् उपलब्ध करा दी गयी है. इसमें बताया गया है कि पांच साल में कितनी तेजी से आर्थिक विकास हुआ. विकास को गरीब कल्याण से जोड़ने की सरकार ने किस तरह से पहल ही. साथ ही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किस तरह जनता को मिला, इसका भी जिक्र जमीनी स्तर पर करें. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को सलाह दी गयी है कि सामान्य बोलचाल की भाषा में सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचायें.

Loading...

Check Also

बारामती से चुनाव लड़ने वाले युगेंद्र ने ECI में जमा कराए 9 लाख, और भी उम्मीदवारों ने EVM जांच का दिया आवेदन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 चुनाव नतीजों को लेकर कई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com