ब्रेकिंग:

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम मुरादाबाद में गिरफ्तार, किसानों से मिलने जा रहे थे लखीमपुर खीरी

मुरादाबाद। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम बुधवार को नियामतपुर इकरोटिया टोल पर रोक दिए गए। दोनों कांग्रेसी दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। शाम के 5:30 बजे पाकबड़ा से निकले कांग्रेसियों का वाहन टोल से आगे नहीं बढ़ने दियाग या। दोनों को सर्किट हाउस में रोका गया है।

सचिन पायलट और आचार्य का कहना है कि राज्य सरकार अलोकतांत्रित कार्य कर रही है। लखीमपुर खीरी जाने के दौरान रोके जाने की निंदा की है। आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को बड़ा दिल दिखाना चाहिए। किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी है, इसलिए हमारे साथ यह व्यवहार किया जा रहा है। दोनों नेताओं का काफिला मुरादाबाद की ओर वापस हो गया है। उन्हें सर्किट हाउस में रखने की योजना प्रशासन बना रहा है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com