नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोमवार को शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले शुक्रवार को डोकलाम में भारत-चीन विवाद और कश्मीर की स्थिति पर विपक्ष से चर्चा करेंगे।
सर्वदलीय बैठक में दोनों मुद्दों पर विपक्ष की सहमति जुटाने का प्रयास किया जाएगा। यह बैठक गृह मंत्री के आवास पर आयोजित की जाएगी। डोकलाम पर भारत और चीन के बीच विवाद एक महीने से जारी है और इसका अभी तक कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा।