लखनऊ-मुजफ्फरनगर : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इशारों ही इशारों में संकेत दिया कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही पाकिस्तान पर कोई बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवान नरेंद्र नाथ के साथ हाल ही में हुई बदसलूकी के बदले में दो-तीन पहले ही कुछ ठीक-ठाक हुआ है लेकिन इसके बारे में आपको अभी नहीं बताऊंगा।मुजफ्फरनगर में शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा, ‘आपने देखा हमारे बीएसएफ के एक जवान के साथ पाकिस्तान ने कैसे बदसलूकी की। शायद आप लोगों को कुछ पता भी हो। मैं अभी बताऊंगा नहीं लेकिन कुछ हुआ है, कुछ ठीक-ठाक हुआ है। विश्वास करिए कुछ ठीक-ठाक हुआ है 2-3 दिन पहले।’
उन्होंने मंच पर बैठे लोगों से पूछा, आप लोगों को मालूम है? उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ हुआ है और आगे भी देखिएगा बहुत कुछ होगा। मैंने अपने बीएसएफ के जवानों से कहा है कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है, बस पहली गोली मत चलाना और अगर उधर से एक गोली चले तो फिर अपनी गोली मत गिनना।’
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवान नरेंद्र नाथ 18 सितंबर को सीमा के पास शहीद हो गए थे। पैट्रोलिंग पर गए नरेंद्र नाथ के शव को पाकिस्तानी अपनी सीमा में खींच ले गए। अगले दिन जब उनका शव बरामद हुआ तो तीन गोलियों के अलावा उनके सीन पर चोट के निशान थे और उनका गला रेत दिया गया था।