ब्रेकिंग:

राजधानी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, मिले 1956 संक्रमित

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे चरम की ओर पहुंच रहा है। देखा जाए तो लगभग शहर के ज्यादातर इलाके कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को 1956 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में कुल 50 मरीज भर्ती हैं। वही कमांड हॉस्पिटल में अलग-अलग बीमारियों की वजह से 40 मरीज भर्ती हुए। जिनमें जांच के बाद कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा अलीगंज में 315 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। उसके बाद चिनहट इलाके में 313 लोग संक्रमित मिले हैं।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ज्यादातर मरीज में किसी भी तरह के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। जबकि 10 फ़ीसदी मरीजों में हल्के सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए हैं। लोग सावधानी बरतें और मास्क लगाकर घर से निकले। इससे काफी हद तक संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। बीते मंगलवार को लखनऊ में नवजात में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। अभी तक इस सीजन में नवजात में संक्रमण का कोई केस नहीं पाया गया था। लखनऊ के हजरतगंज स्थित झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में जन में एक नवजात में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com