मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही फिल्म ‘हिट- द फर्स्ट केस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में राजकुमार राव पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। सान्या मल्होत्रा की भी फिल्म में अहम भूमिका है। ‘हिट- द फर्स्ट केस’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
टीजर में राजकुमार राव को विक्रम के रूप में पेश किया गया है। इस टीजर में राजकुमार राव अपने अतीत और अपराध के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।
https://twitter.com/RajkummarRao/status/1536730485912702976
इस वीडियो में राजकुमार राव एक केस की जांच के दौरान आने वाली परेशानियों के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं और अंत में इन उग्र परेशानियों से निपटने के लिए हथियार उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर राजकुमार राव ने ने लिखा, एक पुलिस वाला अपने अतीत से निपटने के दौरान अपराध के खिलाफ लड़ रहा है। ‘हिट – द फर्स्ट केस’ इसी नाम की तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है।
फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन डॉ. शैलेश कोलानु ने किया है, जिन्होंने पहली फिल्म का निर्देशन भी किया था। ‘हिट – द फर्स्ट केस’ एक पुलिस वाले की कहानी है, जो एक लापता लड़की की तलाश में है। भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।