मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म ‘बधाई दो’ का गाना ‘मन अटक’ गया रिलीज हो गया है। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म बधाई दो का दूसरा गाना मन अटक गया है।
इस गाने को वरुण ग्रोवर ने लिखा कि जिसे अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह और रूपाली मोघे ने अपनी जादूई आवाज में गाया है। वेलेन्टाइन वीक से पहले रिलीज हुए इस रोमांटिक सॉन्ग को ज़ी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
फिल्म बधाई दो में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन, नीतीश पांडे और शशि भूषण भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।
हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।