एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत अक्सर अपनी तस्वीरों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राखी डांस कॉस्टयूम पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही राखी ने स्लिवर ज्यूलरी और डार्क मेकअप किया हैं। कुछ लोग जहां उनकी इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ उनकी इन तस्वीरों पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ओह मुझे लगा तुम भी मेट गाला इवेंट को अटेंड कर रही हो। वहीं दूसरे ने लिखा- राखी प्रियंका जैसी बनना चाहती है। एक यूजर ने लिखा-सस्ती प्रियंका चोपड़ा।
बता दें कि राखी इन दिनों हिमाचल में मनाली की वादियों में घूम रही हैं। राखी मनाली में अपनी अपकमिंग फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए आईं हैं। फिल्म की कहानी कश्मीर पर बेस्ड है। खबरें हैं कि राखी यहां करीब एक हफ्ते तक शूटिंग करेंगी। यहां वह फिल्म केएक गाने की शूटिंग के लिए आईं हैं। वह स्थानीय युवाओं के साथ ठुमके लगाएंगी। इस फिल्म मेें मनोज जोशी अहम भूमिका में हैं। उनके अलावा हितेन तेजवानी, देव गिल, अंजली पांडे, पंकज धीर, जरीना बहाव तथा राज जुत्शी भी हैं। राखी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती है। राखी हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। बात चाहे किसी पर कमेंट करने की हो या फिर अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने की वो बखूबी मीडिया का ध्यान खींचना जानती हैं।