ब्रेकिंग:

रविशंकर प्रसाद के बयान पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार- अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अंदाजा न लगाएं

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं करने संबंधी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर रविवार को तंज करते हुए कहा कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश क्या फैसला सुनाएंगे, इसका अंदाजा नहीं लगाएं।

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘प्रिय रविशंकर प्रसाद जी, हम आपसे कुछ भी बहाल करने की उम्मीद नहीं रखते हैं, लेकिन जब तक उच्चतम न्यायालय की स्वतंत्रता है… कृपया यह अंदाजा नहीं लगाए कि माननीय न्यायाधीश क्या फैसला देंगे।’

केंद्रीय कानून मंत्री प्रसाद ने शनिवार को कहा था कि अनुच्छेद 370 के तहत भूतपूर्व राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल नहीं किया जाएगा। रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को एक उचित संवैधानिक प्रक्रिया के तहत समाप्त किया गया है और संसद के दोनों सदनों ने इसे अच्छी संख्या बल से मंजूरी दी थी।

उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छे 370 को खत्म करना देस के प्रति हमारी प्रतिबद्धता थी और लोगों ने इस कदम की प्रशंसा भी की। उच्चतम न्यायालय, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की कई पार्टियों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है जिसमें केंद्र सरकार के पांच अगस्त 2019 के निर्णय को चुनौती दी गई है। 

इसी के तहत जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया गया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर के कई बड़े नेताओं को नजरबंद भी रखा गया था।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com