अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीतापुर जाने की इजाजत दे है। राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी पीड़ित परिवारों से मिलने जाने की अनुमति भी दे दी गई है।
बता दें कि राहुल गांधी दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ ही राहुल को 3 लोगों के साथ जाने की इजाजत मिली है। वह कुछ ही देर में लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर पैरामिलिट्री फोर्स और यूपी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।