ब्रेकिंग:

योगी सरकार ने जारी किया नया फरमान, टाइम से दफ्तर न आने पर अफसरों व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी ने अपनी कमान कस ली है। यह न केवल बदमाशों के लिए है बल्कि स्ट्रिक्ट रूल अब अधिकारीयों और कर्मचारियों पर भी लागी होंगे। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि अगर अफसर व कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंचते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में आज से दफ्तरों में चेकिंग अभियान भी चलेगा। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपर मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देशित किया है।

सीएम योगी ने बुधवार को लोकभवन में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित हो कि अफसर और कर्मचारी दफ्तर समय से पहुंचे।

कार्यालयों में स्वच्छता, निस्तारित होने के लिए लंबित फाइल की स्थिति, जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, कार्मिकों की उपस्थिति, समयबद्धता की वस्तुस्थिति का परीक्षण किया जाये।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com