अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को कोरोना पर होने वाली नियमित होने वाली संयुक्त ब्रीफिंग में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हॉटस्पॉट मॉडल को सख्ती से लागू करने और किसानों की फसल क्रय प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का आदेश दिया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन शिक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया है जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करने अपील किया है।अवस्थी ने बताया कि हॉटस्पॉट व्यवस्था का अनुसरण पूरा देश कर रहा है।
कई राज्यों ने कोरोना के रोकथाम व बचाव के इस ‘योगी मॉडल’ की प्रशंसा करते हुए अपने प्रदेश में भी इसको लागू करने का एलान किया है। प्रदेश में अबतक 15 जिलों के 95 थानों के अंतर्गत 133 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है।
इन क्षेत्रों में 1 लाख 57 हजार 665 मकान और 10 लाख 61 हजार लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। इन हॉटस्पॉट्स से कोरोना पॉजिटिव के 342 केस सामने आए हैं। जबकि 2986 कोरोना पॉजिटिव संदिग्धों को क्वारंटीन किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने फसल कटाई के समय किसानों को राहत देने का निर्देश दिया है।कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि फसलों के क्रय करने लिए किसानों को आवागमन में कोई परेशनी ना हो।
मंडी में भी फसल क्रय की समुचित व्यवस्था की जाए।हर हाल में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। संभव हो तो किसानों की फसल को उनके खेतों से ही खरीदने का प्रयास किया जाए। इसके लिए एजेंसियों को गांवों व खेतों में जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाए। अपर मुख्य सचिव, गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छात्रों के प्रति चिंता करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश
देते हुए कहा है कि उच्य शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, वोकेशनल एजुकेशन और मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिया है कि ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाए।
जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। सीएम योगी का निर्देश है कि प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की जाए। इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाए। सीएम योगी के निर्देश पर सभी विश्वविद्यालयों में ई-कंटेंट मुहैया करने का काम शुरू कर दिया गया है।
कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने इस आदेश के अनुसार ई-शिक्षा को सुचारू रूप से कार्यान्वित कर दिया है। कुछ दिनों बाद कई जयंतियां व पर्व आने वाले हैं। जिसके संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इन जयंतियों व पर्व पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अपील किया है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को अपने घरों पर ही मनायें। मुख्यमंत्री ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रदेश में तीन दिनों तक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 70 कंपनियों द्वारा सेनीटाइजर का निर्माण किया जा रहा है।अब तक 11 लाख लीटर सेनीटाइजर बांटा गया है, जबकि बाजार से 6 लाख लीटर सेनीटाजर की बिक्री हुई है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें। यूपी में अबतक 40 लाख लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया है। योगी ने विशेष कर युवाओं, सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, डाक्टरों से इस एप का प्रयोग करने की अपील की है।