अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा मुखिया को ‘अब्बा’ शब्द से इतनी नफरत क्यों है। यह तो पिता के लिए कहे जाने वाला आदार सूचक शब्द है। इससे शब्द से उनको मिर्ची नहीं लगनी चाहिए।
ज्ञात हो मुख्यमंत्री योगी ने एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को अब्बा शब्द से पुकारा था। जिस पर अखिलेश यादव ने कड़ी नराजगी जताई थी, और सीएम योगी को भाषाओं की मर्यादा बनाकर रखने की नसीहत दी थी।
इसी पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हे किसी को नसीहत देने से पहले अपने नजरिए और सोच को बदलने की जरूरत है इसके साथ ही बातों को समझने और उनका सही अर्थ निकालने की जरूरत है।
इतना ही नहीं इसके आगे उन्होंने सपा मुखिया से सवाल किया कि उन्हें अब्बा शब्द से आपत्ति क्यों है? उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह भी तो अखिलेश को ‘टीपू’ कहकर बुलाते हैं। बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलने वालों के मुंह से भाषा में संतुलन की बात हजम नहीं होती है। उन्होंने कहा है कि ड्राइंग रूम में बैठकर ट्वीट करने वालों को अब भाषा में भी दोष नजर आने लगा है।